Mehndi Hai Rachnewali

Mehndi Hai Rachnewali

A.R. Rahman

Длительность: 4:27
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ अब कलियाँ
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है

मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ अब कलियाँ
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है
वो हरियाली बन्नो
ले जाना तुझको गुइयाँ
आने वाले है सइयां
थामेंगे आके बाइयाँ
गूंजेगी शहनाई
अंगनाई अंगनाई
मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ अब कलियाँ
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है

गाये मैया और मौसी
गाये बहना और भाभी
के मेहँदी खिल जाए
रंग लाये हरियाली बन्नी
गाये फूफी और चाची
गाये नानी और दादी
के मेहँदी मैं भाये
सज जाए हरियाली बन्नी
मेहँदी रूप सँवारे
हो मेहँदी रंग निखारे हो
हरियाली बन्नी के आँचल
में उतरेंगे तारें
मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ अब कलियाँ
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है

गाजे बाजे बाराती
घोडा गाडी और हाथी को
लाएँगे साजन तेरे
आँगन हरियाली बन्नी
तेरी मेहँदी वह देखेंगे
तो अपना दिल रखदेंगे वह
पैरों में तेरे
चुपके से हरियाली बन्नी
मेहँदी रूप सँवारे
हो मेहँदी रंग निखारे हो
हरियाली बन्नी के आँचल
में उतरेंगे तारें
मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ अब कलियाँ
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है