Tu Hai

Tu Hai

A.R. Rahman

Длительность: 3:59
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है
तू है जग में है रंग जैसे
रुत में है तरंग जैसे
तू है तो तू है तो
गगन गगन लहर लहर
बहे ये चांदनी(ओ ओ ओ)
ओ धारा पे जागी ज्योति है तेरी(ओ ओ ओ)
हो नयन नयन घुली हुई है कामना कोई(ओ ओ ओ)
नहीं नहीं कोई तुझसा है ही नहीं(ओ ओ ओ)
तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा(ओ ओ ओ)
तेरे ही लिए है(ओ ओ ओ)
शभ सा
शभ सा
शभ सा
शभ सा
शभ सा
शभ सा
शभ सा(ओ ओ)
शभ सा शभ सा शभ सा (ओ ओ आ ये सा रे ये आ ए ये)
चलते चलते किसी डगर में
जैसे अचानक मोड़ आता है
यूँही कोई एक ही पल में
सब कुछ पीछे छोड़ आता है
चमका जो तेरा मेरा मन बंजारा तू मेरे
प्रेम भरे धुन मेरे मानली जो सुन झूमे रे
पास आके भी क्यूँ मौन है तू
ये तो कह दे मेरी कौन है तू
बोलते हैं नयन मौन हूँ मैं
अपने नैनो से सुन कौन हूँ मैं
ओ तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है
तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो