Gustakhiyan (Aankhen / Soundtrack Version)

Gustakhiyan (Aankhen / Soundtrack Version)

Aadesh Shrivastava

Длительность: 6:01
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

गुस्ताख़ियाँ हैं, बेताबियाँ हैं
छाई हैं मदहोशियाँ
होश उड़ा दो, सब कुछ भुला दो
तोड़ो ये ख़ामोशियाँ

ये धड़कन की रफ़्तार है
ये साँसों का अँगार है
ये इश्क़ सुलगने दो ज़रा
ये चाहत का इक़रार है

जान-ए-जाँ (जान-ए-जाँ)
ओ, जान-ए-जाँ (ओ, जान-ए-जाँ)

गुस्ताख़ियाँ हैं, बेताबियाँ हैं
छाई हैं मदहोशियाँ

आवारा अरमान है, ये दिल का ऐलान है
जाँ तुझपे क़ुर्बान है, जान-ए-जाँ
आवारा अरमान है, ये दिल का ऐलान है
जाँ तुझपे क़ुर्बान है, जान-ए-जाँ

इक हलचल सी होने लगी
मैं जन्नत में खोने लगी
मुझको बाँहों में थाम लो
फिर ना रुकने का नाम लो, हो, हो, हो, हो

गुस्ताख़ियाँ हैं, बेताबियाँ हैं
छाई हैं मदहोशियाँ

हो, दीवारें सब तोड़ दो, मौसम का रुख़ मोड़ दो
हर कश्ती को छोड़ दो, जान-ए-जाँ (जान-ए-जाँ)
दीवारें सब तोड़ दो, मौसम का रुख़ मोड़ दो
हर कश्ती को छोड़ दो, जान-ए-जाँ

मैं हूँ तेरी आगोश में
कुछ होश में, कुछ जोश में
कुछ शोले हैं, कुछ है जलन
कुछ बहके-बहके हैं क़दम ओ, हो, हो, हो

गुस्ताख़ियाँ हैं, बेताबियाँ हैं
छाई हैं मदहोशियाँ
हस्ती मिटा दो (मिटा दो), मस्ती लुटा दो (लुटा दो)
छोड़ो भी ये दूरियाँ, दूरियाँ

ओ, ये धड़कन की रफ़्तार है
ये साँसों का अँगार है
ये इश्क़ सुलगने दो ज़रा
ये चाहत का इक़रार है

जान-ए-जाँ (जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ)
ओ, जान-ए-जाँ (जान-ए-जाँ)