Aane Wala Pal Jaane Wala Hai

Aane Wala Pal Jaane Wala Hai

Abhijeet

Длительность: 4:31
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है, हो-हो

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है, हो-हो
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
ओ, खिलते हुए कहा, "ख़ुश-बास मैं चली"

देखा तो यहीं है, ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये जाने वाला है, हो-हो

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है
एक बार वक़्त से लम्हा गिरा कहीं
एक बार वक़्त से लम्हा गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली, लम्हा कहीं नहीं

थोड़ा सा हँसा के, थोड़ा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है, हो-हो

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है, हो-हो

आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है