Tota Mere Tota

Tota Mere Tota

Abhijeet Bhattacharya

Длительность: 7:26
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

तोता मेरे तोता
मैं तो तेरी हो गई
मीठे-मीठे तेरे
सपनों में खो गई
तोता मेरे तोता
मैं तो तेरी हो गई
मीठे-मीठे तेरे
सपनों में खो गई
मैं तुझ पे मरने लगी
प्यार तुझे करने लगी
पिंजरे में दिल के तू आजा
मैं तो तुझको बिठा लून

मैने मेरी मैना
मैं तो तेरा हो गया
मीठे-मीठे तेरे
सपनों में खो गया
मैने मेरी मैना
मैं तो तेरा हो गया
मीठे-मीठे तेरे
सपनों में खो गया
मैं तुझ पे मरने लगा
प्यार तुझे करने लगा
पिंजरे में दिल के तू आजा
मैं तो तुझ को बिठा लून

तोता मेरे तोता
तो तेरी हो गई
अरे मैने मेरी मैना
मैं तो तेरा हो गया

देख के तुझ को
दिल मेरा डोले
कातील है तेरी नज़र
रूप है भोला
देख के तुझ को
दिल मेरा डोले
कातील है तेरी नज़र
रूप है भोला

तूने ही मेरा चैन छीना हे
बिन तेरे नहीं मुझ को जीना है
धक्-धक् सी होने लगी
नींद मेरी खोने लगी
आजा दिल-जानि तुझे पलकों
में अपनी छुपा लू

मैने मेरी मैना
मैं तो तेरा हो गया
अरे मीठे मीठे
तेरे सपनों में खो गया
मैं तुझ पे मरने लगा
प्यार तुझे करने लगा
पिंजरे में दिल के तू आजा
मैं तुझ को बिठा लून

तोता मेरे तोते
मैं तो तेरी हो गई
मैने मेरी मैना
मैं तो तेरा हो गया

आशियाँ कोई हम बनाएंगे
हम तेरी बाहों में दिन बिताएंगे
आशियाँ कोई हम बनाएंगे
हम तेरी बाहों में दिन बिताएंगे
दो दीवाने थे
एक हो गए
मिलके हम यहाँ
ऐसे खो गए
दुनिया से दूर हुए
इश्क़ में हम चुर हुए
धड़कन कहती है तुझ को
मैं सीने से लगा लू

तोता मेरे तोते
मैं तो तेरी हो गई
मीठे-मीठे तेरे
सपनों में खो गई

मैं तुझ पे मरने लगा
प्यार तुझे करने लगा
पिंजरे में दिल के तू आजा
मैं तो तुझ को बिठा लो

तोता मेरे तोते
मैं तो तेरी हो गयी
मैने मेरी मैना
मैं तो तेरा हो गया