Aankhon Mein Base Ho Tum
Abhijeet Bhattacharya
5:36हाय-हाय ये जो तेरी पायलों की छन-छन है ये जो तेरी पायलों की छन-छन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है ये जो तेरी पायलों की छन-छन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है छन-छन सुने जाएँ, हाय-हाय करे जाएँ पायल है तेरी या उलझन है (छन-छन-छन) बन के दीवाना मेरा पीछा ना कर बन के दीवाना मेरा पीछा ना कर तेरी-मेरी यारी होनी मुश्किल है कभी मुझे रोके तू, कभी मुझे टोके तू आशिक़ नहीं, मेरा दुश्मन है (छन) ये जो तेरी पायलों की छन-छन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है ज़ुल्फ़ से लेकर झाँझर तक तू जन्नत का इक नज़ारा है हो, ज़ुल्फ़ से लेकर झाँझर तक तू जन्नत का इक नज़ारा है लगता है रब ने तुझ को ज़मीं पे मेरे लिए उतारा है ख़ाब इतने सुहाने, देख ना ओ दीवाने तुझ पे फ़िदा हो जाऊँ मैं, दिल मेरा ना ये माने यही तो समझ नहीं पाया हूँ मैं यही तो समझ नहीं पाया हूँ मैं ऐसी भी क्या तेरी-मेरी अनबन है (छन-छन सुने जाएँ, हाय-हाय करे जाएँ) (पायल है तेरी या उलझन है, छन-छन-छन) बन के दीवाना मेरा पीछा ना कर तेरी-मेरी यारी होनी मुश्किल है तेरी-मेरी यारी होनी मुश्किल है "दे देंगे तेरी ख़ातिर जाँ भी", सभी यही कहते हैं "दे देंगे तेरी ख़ातिर जाँ भी", सभी यही कहते हैं नज़र सभी की और कहीं, तो क़दम कहीं रहते हैं हो, ऐसा नहीं मैं आवारा, दिल नहीं मेरा बंजारा इस क़दर भी अकड़ ना, ना समझ बेचारा (इसे समझाना ज़रा मुश्किल है) (इसे समझाना ज़रा मुश्किल है) (देर से मानेगी पर मुमकिन है) (छन-छन सुने जाएँ, हाय-हाय करे जाएँ) (पायल है तेरी या उलझन है, छन-छन-छन) ये जो तेरी पायलों की छन-छन है ये जो तेरी पायलों की छन-छन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है छन-छन सुने जाएँ, हाय-हाय करे जाएँ पायल है तेरी या उलझन है (छन) ये जो तेरी पायलों की छन-छन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है