Besharam Si Nazrein

Besharam Si Nazrein

Abhijeet Srivastava

Альбом: Besharam Si Nazrein
Длительность: 3:49
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तेरी-मेरी नज़रें ही जाने
हैं सारा जो माजरा
ढूँढे हैं ये लाखों बहाने
कि मिल लें किसी भी तरह

नज़रें पागल सी कुछ भी करे हैं
ये तो मेरे मनाने से रुकती कहाँ
हमने करके है देखी ये कोशिश
हमेशा ही पर हारे

ऐसी बेशरम सी नज़रें, हाय, नज़रें मेरी सुनें ना
बिन ही सोचे-वोचे ख़्वाह-मख़ाह करे हैं सब ये बयाँ
ऐसी बेशरम सी नज़रें, हाय, नज़रें मेरी सुनें ना
बिन ही सोचे-वोचे ख़्वाह-मख़ाह करे हैं सब ये बयाँ

तुमसे मिलने से पहले ना ख़बर थी
तारे कितने अंबर में रे
तुमसे मिलके, हाय, जाने क्या सूझे
तारे गिनती जग-जग के

नज़रें पागल सी कुछ भी करे हैं
ये तो मेरे मनाने से रुकती कहाँ
सब को जा कर बता देती हैं
राज़ तेरे-मेरे सारे

ऐसी बेशरम सी नज़रें, हाय, नज़रें मेरी सुनें ना
बिन ही सोचे-वोचे ख़्वाह-मख़ाह करे हैं सब ये बयाँ
ऐसी बेशरम सी नज़रें, हाय, नज़रें मेरी सुनें ना
बिन ही सोचे-वोचे ख़्वाह-मख़ाह करे हैं सब ये बयाँ (सब ये बयाँ)

ਤੱਕਦੀ ਤੈਨੂੰ ਬਾਰ-ਬਾਰ, ਮਣਦੀ ਨਾ ਹੈਂ ਹਾਰ, ਯਾਰ
ਤੱਕਦੀ ਤੈਨੂੰ ਹੀ ਇਹ ਅੱਖੀਆਂ ਭਾਗ-ਭਾਗ ਕੇ
ਤੱਕਦੀ ਤੈਨੂੰ ਬਾਰ-ਬਾਰ, ਮਣਦੀ ਨਾ ਹੈਂ ਹਾਰ, ਯਾਰ
ਤੱਕਦੀ ਤੈਨੂੰ ਹੀ ਇਹ ਅੱਖੀਆਂ ਭਾਗ-ਭਾਗ ਕੇ