Tauba Tumhare Ishare

Tauba Tumhare Ishare

Abhijeet

Альбом: Chalte Chalte
Длительность: 5:15
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे हे हे हे हे
हा आ हा हम्म हम्म

आ आ आ आ आ आ आ आ

तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते हैं तुमको सारे

तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
छू लेते हो तार जो दिल के तुम ही बताओ तुम से मिल के
जान-ओ-दिल कोई क्यूँ ना हारे

तौबा तुम्हारे ये इशारे

जिस्म दमकता जादू-जादू ज़ुल्फ़ घनेरी ख़ुश्बू-ख़ुश्बू
साँसें हमारी महकी-महकी नज़रें तुम्हारी बहकी-बहकी
तुम्हारा बदन है जैसे चमन होश उड़ा दें ये नज़ारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे

हो राज़ ये कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते हैं तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे

हे हे हे हे हे हे हे
आ आ आ आ आ आ आ

कोई नशा है छलक-छलका होश बचा है हलका-हलका
हम हैं जैसे खोए-खोए जागे लेकिन सोए-सोए
मचलती रहो पिघलती रहो बाँहों के घेरे में हमारे

तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
छू लेते हो तार जो दिल के तुम ही बताओ तुम से मिल के
जान-ओ-दिल कोई क्यूँ ना हारे

तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते हैं तुमको सारे

तौबा तुम्हारे ये इशारे (तौबा तुम्हारे ये इशारे)

आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ