Shri Krishna Govind Hare Murari
Saloni Thakkar
5:25गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ मेरे मुरलीधर माधव नन्दलाल चले आओ गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ आँखों में बसे हो तुम धड़कन में धड़कते हो आँखों में बसे हो तुम धड़कन में धड़कते हो कुछ ऐसा करो मोहन साँसों में समां जाओ कुछ ऐसा करो मोहन साँसों में समां जाओ गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ तेरे दर्शन को मोहन मेरे नैन तरसते हैं तेरे दर्शन को मोहन मेरे नैन तरसते हैं हैं अर्ज मेरी मोहन अब और ना तरसाओ हैं अर्ज मेरी मोहन अब और ना तरसाओ गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ एक शर्त ज़माने से प्रभु हमने लगा ली हैं एक शर्त ज़माने से प्रभु हमने लगा ली हैं या हमको बुला लो तुम या खुद ही चले आओ गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ