Meri Tamannaon Ki Taqdeer

Meri Tamannaon Ki Taqdeer

Ajay Kumar Tanwar

Длительность: 3:37
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो
मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
प्यासी है ज़िन्दगी
और मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो

सारा गगन मंडप है
सारा जग बाराती
सारा जग बाराती
सारा गगन मंडप
है सारा जग बाराती
मनन के फेरे सच्चे
सच्चे हैं हम साथी
लाज का यह घूँघट
पैट आज तोह उतार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो

धरती करवट बदले
बदले हर मौसम
बदले हर मौसम
धरती करवट बदले
बदले हर मौसम
प्रीत के पुजारी हैं
बदलेंगे नहीं हम
पतझड़ सा जीवन है
प्यार की बहार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो
मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो