Zalim Nazron Se
Ali Haider
4:48चाँद सा मुखड़ा उतरा है दिल में छाया है मन में चाँद सा मुखड़ा उतरा है दिल में छाया है मन में दूर से चल के बुझाने मेरी प्यास आया है मेरे पास मेरा प्यार झील सी गहरी ये आँखें उसकी हैं रेशमी ज़ुल्फ़ें, घटाएँ उसकी हैं लाज में लिपटा आँचल है उसका कहीं लग जाए ना नज़र लाज में लिपटा आँचल है उसका कहीं लग जाए ना नज़र हुस्न का पय कर आसमाँ से ज़मीं पर आया है करने बेकरार गालों की लाली, कानों की वो बाली छीन लें मुझसे ये मेरा चैन उनके नैन चाँद सा मुखड़ा उतरा है दिल में छाया है मन में दूर से चल के बुझाने मेरी प्यास आया है मेरे पास मेरा प्यार