02 Palat Meri Jaan

02 Palat Meri Jaan

Ali Zafar

Альбом: Total Siyapaa
Длительность: 3:45
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

हल्की हल्की ख़ुश्बू सी तुम हो
जैसे सुबहों का जादू हो
धीमी धीमी इस पल में तुम हो
जैसे झरने में बादल हो
तुम्हें छू लूं तो तुम उड़ जाओ
तुमको पकडूं तो शर्मा जाओ
पलट मेरी जान
कुछ मेरी सुन कुछ अपनी सुना
मुझको सीने से ले तू लगा
मेरी धड़कन हुई है जवान
पलट मेरी जान
तू मेरा दिन तू मेरी सुबह
मेरी खामोशियों कि सदा
मेरे इश्क़ कि तू इन्तेहा

ओस में छलकी बूंदों जैसी हो
सुबहों में छनती किरणो जैसी
जिस रुत में हो, खिल जाए वो
गीतों में लफ़्ज़ों कि तरह
मीठे सुरों का हो बयान
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
मैं पलक झपकुं तो तुम आ जाओ
ठंडी साँसों को गरमा जाओ
पलट मेरी जान
इश्क़ तेरा ही मेरा जहां
रूह में मेरी तेरा गुमान
तेरी चाहत में मैं हूँ फ़ना
पलट मेरी जान
देखा है मैंने तुझमें ख़ुदा
है ईबादत तेरी हर अदा
मेरे इश्क़ कि तू इंतेहा हो