Dil Tu Hi Bataa

Dil Tu Hi Bataa

Alisha Chinai

Альбом: Krrish 3
Длительность: 6:41
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनि तेरी
धड़कन पहली बार
दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनि तेरी
धड़कन पहली बार

हाँ दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार (सुन ली तेरे दिल की पुकार)

दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनि तेरी
धड़कन पहली बार

हाँ दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार (सुन ली तेरे दिल की पुकार)

दुनिया झूठी लगती है
दुनिया झूठी लगती है
सपना सच्चा लगता है
छुप के तेरी बाहों में
सब कुछ अच्छा लगता है
यह ऐसी हवा
ऐसी लगन
जिस में सारे बेह
जाते हैं यहाँ

बह गयी मैं कह गयी मैं
जो भी मुझे कहना था
बह गयी मैं कह गयी मैं (हा दिल ने मेरे)
जो भी मुझे कहना था (सुन ली तेरे दिल की पुकार)

दिल तू ही बता

हा हा आ आ आ, हे हे हे हे हे

बाहों में फ़लक होता है
बाहों में फ़लक होता है
जन्नत यह ज़मीन लगती है
क्या प्यार में ये होता है
हर चीज़ हसीन लगती है
दिल खोना ही था होना ही था
इस दिल पे किसी का बस ही कब चला

चली मैं चली
हाँ प्यार की कली
लेके वफ़ा की सदायें
चली मैं चली
प्यार की कली (हा)
लेके वफ़ा की सदायें (दिल ने मेरे)
हाँ दिल ने मेरे (सुन ली तेरे दिल की पुकार)

दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा (हे हे हे हे)
क्यूँ आज सुनि तेरी (हे हे हे हे)
धड़कन पहली बार
हाँ दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार
दिल की पुकार दिल की पुकार