Ab Hain Neend Kise Ab Hain Chain Kahan
Kumar Sanu
6:46बहुत जताते हो चाह हुंसे बहुत जताते हो चाह हुंसे करोगे कैसे निबाह हुंसे आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल कसम खुदा की यही कहूँगा कसम खुदा की यही कहूँगा तुम्हारे बिन में ना जी सकूँगा आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल यह दर्द क्या हैं करार क्या हैं तुम्हे पता हैं यह प्यार क्या हैं दीवानापन हैं दीवानगी हैं सुना हैं मैने यह बेखुदी हैं वफ़ा की राहों में जलना होगा कहीं गिरे तो संभालना होगा सुलगते शोलों पे में चलूँगा सुलगते शोलों पे में चलूँगा वफ़ा के रंगों में रंग लूँगा आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल नज़र में चेहरा तराश लूँगा तुम्हारी साँसों की प्यास लूँगा यह ख्वाब इतना हसीन क्यों हैं तुम्हें वफ़ा पे यकीन क्यों हैं मेरी तो ख्वाहिश तुम्हारी चाहत मुझे भी कब से तुम्हारी हसरत मिलाओ ना यूँ निगाह हुंसे मिलाओ ना यूँ निगाह हुंसे हो जाए ना कोई गुनाह हुंसे आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल ज़माना हुमको करेगा रुसवाह ज़रा बताओ करोगे तुम क्या मुझे ना रुसवाई का कोई दर्र तुम्हे तो चाहा हैं अपने दम पर किसी ने हुमको जुड़ा किया तो खुशी के मौसम में गुम दिया तो ज़माने के सारे गुम सहूँगा ज़माने के सारे गुम सहूँगा ना दूर अब तुमसे मैं रहूँगा आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल बहुत जताते हो चाह हुंसे करोगे कैसे निबाह हुंसे आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल आए दिल.