Itna Main Chaahoon (Duet-Jhankar)

Itna Main Chaahoon (Duet-Jhankar)

Alka Yagnik

Альбом: Raaz - Jhankar
Длительность: 5:16
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

इतना मैं चाहूं तुझे
कोई किसी को न चाहे
इतना मैं चाहूं तुझे
कोई किसी को न चाहे
तू भी मुझ से प्यार करे
तू भी मुझ से प्यार करे
काश वह दिन भी आये

इतना मैं चाहूं तुझे
कोई किसी को न चाहे
तेरे बारे में जब सोचों
तेरे बारे में जब सोचों
आँखें मेरी भर आये

इतना मैं चाहूं तुझे हो
कोई किसी को न चाहे

आ आ आ आ आ आ

तुम को नहीं मालूम मैं तुझ से
कितनी मोहब्बत करता हूँ
याद में तेरी तन्हा अकेला
मैं तो आहें भरता हूँ
नज़रें उठाऊँ नज़रे झुकाउ
नज़रें उठाऊँ नज़रे झुकाउ
सामने तू मुस्काये

इतना मैं चाहूं तुझे
कोई किसी को न चाहे

आ आ आ आ आ आ

खुद पे तो मैं पहरे लगा लून
रोक ना पाऊँ यादों को
भूल गया तू मैं न भूली
उन कसमों उन वादों को
दूरी मुझको जीने न दे
दूरि मुझको जीने न दे
तन्हाई तडपाये
इतना मैं चाहूं तुझे
कोई किसी को न चाहे

तू भी मुझ से प्यार करे
तू भी मुझ से प्यार करे
काश वह दिन भी आये

इतना मैं चाहूं तुझे
कोई किसी को न चाहे