Kyon Khanke Teri Choodi

Kyon Khanke Teri Choodi

Alka Yagnik, Kamaal Khan, Sajid-Wajid, And Jalees Rashid

Длительность: 5:12
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

क्यूँ खनके तेरी चूड़ी
क्यूँ चमके तेरी बिंदिया
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी
क्यूँ चमके तेरी बिंदिया
क्यूँ छनके तेरी पायल
क्यूँ खनके तेरा कंगना

मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया

मेरी पायल कंगना
अर्रे अपने होश गावा बैठे है
जब से मिले हो तुम सजना

ओह, क्यूँ खनके तेरी चूड़ी
क्यूँ चमके तेरी बिंदिया

हो, जवानी में ऐसा होता है गोरी
खनकता है कंगना, बजती है चूड़ी

मोहब्बत ना समझे, कैसा है अनाडी
मोहब्बत नहीं तो कैसी जवानी
रब ने बनाई है जोड़ी हमारी

मेरी चूड़ी, अर्रे मेरी बिंदिया
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया
मेरी पायल कंगना
अपने होश गावा बैठे है
जब से मिले हो तुम सजना

क्यूँ खनके तेरी चूड़ी
क्यूँ चमके तेरी बिंदिया

हो, मैं ना मिला तो कैसे जीओगी
अपनी मोहब्बत किसको कहोगी
कल जो भी होगा किसको खबर है
ज़रा सोच तन्हा कैसे रहोगी
कैसे रहोगी

मैं तो मार जाऊंगी, कुछ कर जाऊंगी
मैं तो मार जाऊंगी, कुछ कर जाऊंगी
तूने साथ जो मेरा छोड़ा

हो मेरा सब कुछ तेरे सदके
हाँ  मेरा सब कुछ तेरे सदके
सुन ले दिलबर जानी
अर्रे अपनी जान गावा दूँगा
मैं तुझपे ओ दीवानी, हाँ

क्यूँ खनके तेरी चूड़ी
क्यूँ चमके तेरी बिंदिया
क्यूँ छनके तेरी पायल
क्यूँ खनके तेरा कंगना

अर्रे मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया
मेरी पायल कंगना
अपने होश गावा बैठे है
जब से मिले हो तुम सजना

क्यूँ खनके तेरी चूड़ी
क्यूँ चमके तेरी बिंदिया