Mujhe Pyar Hua Allamiya (With Heart Beats) (From "Judaai")

Mujhe Pyar Hua Allamiya (With Heart Beats) (From "Judaai")

Alka Yagnik

Длительность: 4:46
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ अल्लाह मिया
भरी बरसात में इकरार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया

तुझे नहीं देखूं तो जिया नहीं माने
हाल मेरा क‌या है ये मेरा ख़ुदा जाने
तुझे नहीं देखूं तो जिया नहीं माने
हाल मेरा क‌या है ये मेरा ख़ुदा जाने
तुझसे मिलने जुलने के मिल गए बहाने
नज़र मिली ऐसी कि बन गए फ़साने
देखा जब ख़्वाब तो दीदार हुआ अल्लाह मिया
देखा जब ख़्वाब तो दीदार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ अल्लाह मिया
भरी बरसात में इकरार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया

हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ अल्लाह मिया
भरी बरसात में इकरार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
तेरी मेरी चाहत का बरस रहा सावन
बूंद गिरी दिल पे तो भीग गई धड़कन
तेरी मेरी चाहत का बरस रहा सावन
बूंद गिरी दिल पे तो भीग गई धड़कन
खुल के मिले आशिक़ तो टूट गए बन्धन
जवां दिलवालों का आज हुआ संगम
ऐसा इक बार ना सौ बार हुआ अल्लाह मिया
ऐसा इक बार ना सौ बार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ अल्लाह मिया
भरी बरसात में इकरार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया