Mulaqat (Remix)

Mulaqat (Remix)

Alka Yagnik

Длительность: 4:18
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
हे हे हे हे हे
हम नये है शहर मे हमको गले लगा लो
बरसो की प्यास दिलबर पल भर मे तुम बुझा लो
दीवानो मस्तानो ज़रा हमको पहचानो
कही ढूँढने से भी ना मिलेगी ऐसी हसी जवानी
आइए हमसे मुलाकात कीजिए
आइए हमसे मुलाकात कीजिए, दिल मे जो आए वही बात कीजिए
आइए हमसे मुलाकात कीजिए

(?)

सिने मे दे के हल्का सा दर्द दिल बेकरार कर के
महबूब यार जाओ ना ऐसे वादे हज़ार कर के
मौका निकल ना जाए सनम कही इंतज़ार कर के
इक बार देख तो लो ज़रा सा तुम हमसे प्यार कर के
हे हे जब भी जहाँ भी चाहो हमको वही बुला लो
गम ज़िंदगी के सारे मिलके सनम भुला लो
दीवानो मस्तानो ज़रा हमको पहचानो
कही ढूँढने से भी ना मिलेगी ऐसी हसी जवानी
आइए हमसे मुलाकात कीजिए
दिल मे जो आए वही बात कीजिए कीजिए

(?)

आँखो की प्यास चेहरे का नूर होठो का रंग दे दे
ज़ूलफे ये काली गालो की लाली ये गोरा रंग दे दे
महके गुलाब जैसा शबाब पहली बहार दे दे
रंगीन रात पल भर का साथ सारा खुमार दे दे
हे हे फुलो से भी है नाज़ुक बाहो मे तुम उठा लो
खुश्बू हमारे तन की सांसो मे तुम बसालो
दीवानो मस्तानो ज़रा हमको पहचानो
कही ढूँढने से भी ना मिलेगी ऐसी हसी जवानी
आइए हमसे मुलाकात कीजिए
दिल मे जो आए वही बात कीजिए
आइए हमसे मुलाकात कीजिए, दिल मे जो आए वही बात कीजिए