Udte Badal Se Poochho (With Jhankar Beats) (From "Sangraam")

Udte Badal Se Poochho (With Jhankar Beats) (From "Sangraam")

Alka Yagnik

Длительность: 5:43
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

उड़ते बादल से पूछो, बहती नदिया से पूछो
इन बहारों से पूछो, इन नज़ारों से पूछो
इन को पता है मेरा नाम
मैं साथ इन के सुब्ह-ओ-शाम

उड़ते बादल से पूछो, बहती नदिया से पूछो
इन बहारों से पूछो, इन नज़ारों से पूछो
इन को पता है मेरा नाम
मैं साथ इन के सुब्ह-ओ-शाम

बुलबुल से सीखा मैंने बात करना
फूलों से सीखा मुस्कुराना
बुलबुल से सीखा मैंने बात करना
फूलों से सीखा मुस्कुराना

कोयल से सीखा मैंने आह भरना
भँवरों से सीखा गुनगुनाना
मैं हूँ चंचल शोख़ हवा
मुझे आता है उड़ जाना

उड़ते बादल से पूछो, बहती नदिया से पूछो
इन बहारों से पूछो, इन नज़ारों से पूछो
इन को पता है मेरा नाम
मैं साथ इन के सुब्ह-ओ-शाम

नीला, गुलाबी, पीला रंग कैसा
देखे बिना मैं तो बता दूँ
नीला, गुलाबी, पीला रंग कैसा
देखे बिना मैं तो बता दूँ

इन से जुड़ा है मेरा प्यार ऐसा
रोते परिंदों को हँसा दूँ
इन लहरों पे बिन कश्ती के
चल के मैं दिखला दूँ

उड़ते बादल से पूछो, बहती नदिया से पूछो
इन बहारों से पूछो, इन नज़ारों से पूछो
इन को पता है मेरा नाम
मैं साथ इन के सुब्ह-ओ-शाम

इन को पता है मेरा नाम
मैं साथ इन के सुब्ह-ओ-शाम