Abhi Kuch Dino Se
Mohit Chauhan
4:46उड़े खुले आसमान में ख्वाबो के परिंदे उड़े दिल के जहाँ मैं ख्वाबो के परिंदे ओहो क्या पता जाएँगे कहाँ खुले हैं जो पल कहे यह नज़र लगता है अब है जागे हम फ़िकरें जो थी पीछे रह गयी निकले उनसे आयेज हम हवा में बह रही है ज़िंदगी यह हम से कह रही है ज़िंदगी ओहो अब तो जो भी हो सो हो उड़े खुले आसमान में खाबों के परिंदे उड़े दिल के जहाँ मैं खाबों के परिंदे ओहो क्या पता जाएँगे कहाँ किसी ने छुआ तो यह हुआ फिरते है महके महके हम खोई हैं कहीं बातें नयी जब हैं ऐसे बहके हम हुआ है यूँ के दिल पिघल गये बस एक पल में हम बदल गये ओहो अब तो जो भी हो सो हो रोशनी मिली अब राह में है इक दिलकशी सी बरसी हर ख़ुसी मिली अब ज़िंदगी पे है ज़िंदगी सी बरसी अब जीना हुँने सीखा है याद है कल आया था वो पल जिसमे जादू ऐसा था हम हो गये जैसे नये वो पल जाने कैसा था कहे यह दिल के जौन दिल की तू जहाँ भी लेके जाए आरज़ू ओहो अब तो जो भी हो सो हो जो भी हो सो हो जो भी हो सो हो उड़े जो भी हो सो हो उड़े जो भी हो सो हो