Khaabon Ke Parinday

Khaabon Ke Parinday

Alyssa Mendonca | Mohit Chauhan

Длительность: 4:12
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

उड़े खुले आसमान में
ख्वाबो के परिंदे
उड़े दिल के जहाँ मैं
ख्वाबो के परिंदे
ओहो क्या पता जाएँगे कहाँ
खुले हैं जो पल कहे यह नज़र
लगता है अब है जागे हम
फ़िकरें जो थी पीछे रह गयी
निकले उनसे आयेज हम
हवा में बह रही है ज़िंदगी
यह हम से कह रही है ज़िंदगी
ओहो अब तो जो भी हो सो हो

उड़े खुले आसमान में
खाबों के परिंदे
उड़े दिल के जहाँ मैं
खाबों के परिंदे
ओहो क्या पता
जाएँगे कहाँ
किसी ने छुआ
तो यह हुआ
फिरते है महके महके हम
खोई हैं कहीं बातें नयी
जब हैं ऐसे बहके हम
हुआ है यूँ के दिल पिघल गये
बस एक पल में हम बदल गये
ओहो अब तो जो भी हो सो हो

रोशनी मिली
अब राह में है इक दिलकशी सी बरसी
हर ख़ुसी मिली
अब ज़िंदगी पे है ज़िंदगी सी बरसी
अब जीना हुँने सीखा है
याद है कल आया था वो पल
जिसमे जादू ऐसा था
हम हो गये जैसे नये
वो पल जाने कैसा था
कहे यह दिल के जौन दिल की तू
जहाँ भी लेके जाए आरज़ू
ओहो अब तो जो भी हो सो हो
जो भी हो सो हो जो भी हो सो हो
उड़े
जो भी हो सो हो
उड़े
जो भी हो सो हो