Notice: file_put_contents(): Write of 658 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Amit Ab - Yari Hai Imaan Mera | Скачать MP3 бесплатно
Yari Hai Imaan Mera

Yari Hai Imaan Mera

Amit Ab

Длительность: 6:25
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ग़र ख़ुदा मुझसे कहे
ग़र ख़ुदा मुझसे कहे
कुछ माँग ऐ बंदे मेरे
मैं ये माँगूँ
मैं ये माँगूँ
महफ़िलों के दौर यूँ चलते रहें
हमप्याला हो, हमनवाला हो, हमसफ़र हमराज़ हों
ता-क़यामत जो चिराग़ों की तरह जलते रहें

यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
प्यार हो बंदों से ये
प्यार हो बंदों से ये सबसे बड़ी है बंदगी
यारी है
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
साज़-ए-दिल छेड़ो जहां में
साज़-ए-दिल छेड़ो जहां में, प्यार की गूँजे सदा
साज़-ए-दिल छेड़ो जहां में, प्यार की गूँजे सदा
जिन दिलों में प्यार है उनसे बहारें हों फ़िदा
प्यार लेके नूर आया
प्यार लेके नूर आया, प्यार लेके सादगी
यारी है
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी

जान भी जाए अगर
जान भी जाए अगर, यारी में यारों ग़म नहीं
जान भी जाए अगर, यारी में यारों ग़म नहीं
अपने होते यार हो ग़मगीन, मतलब हम नहीं
हम जहाँ हैं उस जगह
हम जहाँ हैं उस जगह, झूमेगी नाचेगी ख़ुशी
यारी है
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
गुल-ए-गुलज़ार क्यों बेज़ार नज़र आता है
गुल-ए-गुलज़ार क्यों बेज़ार नज़र आता है
चश्म-ए-बद का शिकार यार नज़र आता है
छुपा न हमसे, ज़रा हाल-ए-दिल सुना दे तू
तेरी हँसी की क़ीमत क्या है, ये बता दे तू
तेरी हँसी की क़ीमत क्या है, ये बता दे तू
कहे तो आसमाँ से चाँद-तारे ले आऊँ
हंसी जवान और दिलकश नज़ारे ले आऊँ
ओए! ओए! क़ुर्बान
तेरा ममनून हूँ
तेरा ममनून हूँ, तूने निभाया याराना
तेरी हँसी है आज सबसे बड़ा नज़राना
तेरी हँसी है आज सबसे बड़ा नज़राना
यार के हँसते ही
यार के हँसते ही, महफ़िल पे जवानी आ गई, आ गई
यारी है
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
लो शेर! कुरबां! कुरबां