Aji Thahro Zara Dekho - Jhankar Beats

Aji Thahro Zara Dekho - Jhankar Beats

Amit Kumar, Arati Mukherjee, Asha Bhosle, And Shailender Singh

Длительность: 6:17
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

अजी ठहरो ज़रा देखो
कुछ सोचो ज़रा समझो
अजी ठहरो ज़रा देखो
कुछ सोचो ज़रा समझो
हो, हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना
ओ जाते हो जाने जाना
आखिरी सलाम लेते जाना
हमको वहाँ ना बुलाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना

प्यार न जाने पापी दुनिया, तो आ चल कर यारा
रेल की पटरी पर सो जाएँ, मिल जाए छुटकारा
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी सुनिए ज़रा सुनिए
ऐसे नादाँ मत बनिए
ओ हम तो कट जाएँगे
अब गाड़ी के नीचे
वो आने वाली है दो घंटो के पीछे
ऐसा है तो हाथ लगाकर हमको उठाना
तो लेटे रहिए मौसम है सुहाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना

प्यार हमारा सच है कितना, दिखला दें हम दोनों
तेल छिड़क कर आग लगा लें, जल जाएँ हम दोनों
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी दो पल रुक जाना
के हँसेगा ये ज़माना
ओ हमने तो कर ली है, जलने की तैय्यारी
डब्बे में पानी था, तेल नहीं था प्यारी
माचिस में भी आग नहीं है कैसा ज़माना
तो लाइटर से काम चलाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना

इधर आओ बतलाएँ हम जानेमन
तुम्हें जान देने के लाखों जतन
हमें शौक मरने का कब है सनम
बस इक बार कह दो तुम्हारे हैं हम
हम उनके नहीं जिनकी आदत बुरी
मगर अब तो चोरी से तौबा मेरी
अब तौबा मेरी तौबा
तौबा तौबा मेरी तौबा
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना
हमको भी यार न भूलाना
यार का सलाम लेते जाना
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना