Tu Hi Hai

Tu Hi Hai

Amit Trivedi, Arijit Singh, & Kausar Munir

Длительность: 3:20
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

ओ, मेरे मोहल्ले में
चाँद जो आया है
ईद जो लाया है
तू ही तो नही
अम्मी ने मेरी जो
सूट सिलाया है
ख्वाब दिखाया है
तू ही तो नहीं
हाँ जिसके लिए दिल बिगड़ने लगा है, वो कौन है?
तू ही है
जिसके लिए दिल संभलने लगा है, वो कौन है?
तू ही है
दूर ये कौन है?
पास ये कौन है?
ख़ास ये कौन है?
तू ही है
जिसके लिए मैने
सारी हसीनो के
दिल तोड़े जाना है
तू ही तो नही
जिसके लिए मुझको
जीते ही जाना है
बीमा कराना है
तू ही तो नही
आने से जिसके आ जाती है साँसें, वो कौन है?
तू ही है
जाने से जिसके जाती है जानें, वो कौन है?
तू ही है
दूर ये कौन है?
पास ये कौन है?
ख़ास ये कौन है?
तू ही है
मेरे शेरो में ये कौन है?
मेरी शायरी में कौन है?
मेरी diary में कौन है?
तू ही है
गुब्बारों में ये कौन है?
खुमारों में ये कौन है?
गिटारओं में ये कौन है?
तू ही है