Ek School Banana Hai
Amit Trivedi, Gaurika Rai, Keshav Rai, And Firoza
4:08बहला दो, फुसला दो, बालों को सहला दो हम चुप हो जाएँगे अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं हम चुप हो जाएँगे पल में मचले हैं, पल में संभले हैं ना जाने क्यूँ सब को लगता है यही बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं चने की झाढ़ पे चढ़ा के उतार दो हम चुप हो जाएँगे अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं हम चुप हो जाएँगे बस धयान बटा दो, एरोप्लेन दिखा दो हम चुप हो जाएँगे जब चोट लगे तो बस पूछ-कारो हम चुप हो जाएँगे टेबल से टकराए तो टेबल को फटकार दो हम चुप हो जाएँगे अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं हम चुप हो जाएँगे पल में मचले हैं, पल में संभले हैं ना जाने क्यू सब को लगता है यही बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, यॅ दिलासा दिला दो, आइस क्रीम खिला दो हम चुप हो जाएँगे जब आँख भर आए तो गोदी में टहला दो हम चुप हो जाएँगे शेर भी कभी रोते हैं, कह के पल्ला झाड़ लो हम चुप हो जाएँगे अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं हम चुप हो जाएँगे पल में मचले हैं, पल में संभले हैं ना जाने क्यूँ सब को लगता है यही बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, यॅ