Tune Jo Na Kaha
Mohit Chauhan
5:10Amit Trivedi, Mohit Chauhan, Armaan Malik, Gaurika Rai, And Keshav Rai
यह तो मुर्गियों के चूज़े से, संग एक दूजे के इधर-उधर तितर-बितर दौड़ते फिरें यह तो होली के रंग हैं, अलग हैं पर संग हैं चेहरे पे छलके तो सब लगे एक से कहीं गालों पे लाली है, कहीं जेब खाली है इन में फर्क हैं बड़े, इन्हे फ़र्क़ ना पड़े थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म)