Mann Dhaaga
Yashraj Mukhate
3:15तुमसे मिलकर सज गई सपनों की दुनिया रहने लगा हूँ मैं अब तो वहीं मिलकर तुमसे मिल गई हैं सारी खुशियां लग जाए ना नज़र इनको कहीं मिलने मुझे हर रोज आते हैं ख्वाब तेरे ख्वाब तेरे साथ तेरे मुझे ले जाते हैं हाथ तेरे हाथ तेरे सजनीया करके तुझसे प्यार मैं भूल गया संसार मैं पीछे-पीछे तेरे मैं चलूं सजनीया तेरा ही हूँ यार मैं छोड़ के घर-बार मैं तेरे सिवा अब कहां रहूं सजनीया करके तुझसे प्यार मैं भूल गया संसार मैं पीछे-पीछे तेरे मैं चलूं सजनीया तेरा ही हूँ यार मैं छोड़ के घर-बार मैं तेरे सिवा अब कहां रहूं ओ सुन-सुन के तेरी सारी मीठी-मीठी बातें मुझको भी कहीं तेरी लत ना लग जाए कैसे काटूं मैं तेरे बिन ये दिन और रातें तू ज़रा ये बता दे देखूं तुझे तो खो जाते हैं होश मेरे होश मेरे सोचूं तुझे तो मिल जाते हैं जोश मेरे जोश मेरे सजनीया करके तुझसे प्यार मैं भूल गया संसार मैं पीछे-पीछे तेरे मैं चलूं सजनीया तेरा ही हूँ यार मैं छोड़ के घर-बार मैं तेरे सिवा अब कहां रहूं सजनीया करके तुझसे प्यार मैं भूल गया संसार मैं पीछे-पीछे तेरे मैं चलूं सजनीया तेरा ही हूँ यार मैं छोड़ के घर-बार मैं तेरे सिवा अब कहां रहूं ओ