Badi Mushkil Se Main Aai Hoon

Badi Mushkil Se Main Aai Hoon

Anand-Milind, Jackie Shroff, Manisha Koirala, Sunny Deol, And Sameer

Альбом: Dushmani
Длительность: 7:49
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी जल्दी सारी बात कर लो
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी जल्दी सारी बात कर लो
मुझे जाने में कहीं देर न हो जाए
जल्दी जल्दी मुलाकात कर लो
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी जल्दी मुलाकात कर लो
मुझे जाने में कहीं देर न हो जाए
जल्दी जल्दी मुलाकात कर लो

अभी आई हो, अभी जाना है
अभी आई हो, अभी जाना है
ऐसे तुम बहाने न बनाओ
आज तुमको मैं जाने नहीं दूँगा
नखरे छोड़ो, ज़रा पास आओ

बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ

महकी चाहत में अब आहें भरती हूँ
में तेरी चाहत में अब आहें भरती हूँ
लोगों की नज़रों से दिलबर मैं डरती हूँ

आशिक कभी डरते नहीं
चुपके वफ़ा करते नहीं
तू ऐसी बातों में मुझको ना
उलझा, बोलो इरादा है क्या
अभी आई हो, अभी जाना है
ऐसे तुम बहाने न बनाओ
आज तुमको मैं जाने नहीं दूँगा
नखरे छोड़ो, ज़रा पास आओ

बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ

गुमसुम हो भोली हो कैसे में समझाऊं
गुमसुम हो भोली हो कैसे में समझाऊं
धड़कन की बेचैनी कैसे में बतलाऊँ
फ़िक्र न करो ओ जानेमन
अब छोड़ दो दीवानापन
बाहों में आ जाओ दिल में समां जाओ
तड़पाओ न दिलरुबा
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी जल्दी सारी बात कर लो
मुझे जाने में कहीं देर न हो जाए
जल्दी जल्दी मुलाकात कर लो
अभी आई हो, अभी जाना है