Hukum - Hindi (From "Rajini The Jailer")

Hukum - Hindi (From "Rajini The Jailer")

Anirudh Ravichander

Длительность: 3:28
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

Aye, यहाँ का मैं हूँ king और मेरे चलते हैं rules
और उन rules को अपने हिसाब से बदलता रहता हूँ मैं
तो उन्हें चुपचाप follow करो
अगर इसके अलावा कुछ और करने की कोशिश भी की
तो तेरे टुकड़े-टुकड़े करके ताश की तरह फैला दूँगा
हुकुम, Tiger का हुकुम

Aye, haha
हुकुम, Tiger का हुकुम

आजा, समझा दूँ तुझे, दंगा है क्या
इसके सिवा भी कोई धंधा है क्या
इसे पहचाना नहीं, अंधा है क्या?
Superstar का है game रे, बंदा है क्या?
Rule तोड़ता है तो ये हक़ है उसे
Hit वो हमेशा, ऐसा luck है किसे?
सबके दिलों की यहाँ धड़कन वही
Number one वही सदा, शक़ है किसे?
चले तो लगे है तूफ़ाँ ये
ज़ुल्फ़ें जो करे हैराँ ये
लगे तू ज़रा परेशाँ से
सर से पाँव तलक thalaiva का जलवा है
मिल गए कहीं गुडे तो
किया सीधा मुश्टण्डे को
Dial किया जब 100 तो
जलवा ही thalaiva है, thalaiva ही जलवा है
बेटे की रीत को, देखा नसलों के अतीत को
तीनों ये पीढ़ियाँ गाए इसके गीत को
हाँ, नाम इसका तो चार लेते
इससे हज़ार काम लेते
इसका ऐसा है दबदबा
लाखों इसपे जान देते
ए ए ए ए लाखों इसपे जान देते

हुकुम, Tiger का हुकुम
होगा हंगामा यहाँ
अड़ गए हम जहाँ
रोके इसे जो कोई वो ख़द को रोक लेता
ज़र्रे के सामने ये पर्वत का रूप लेता
उँगली पे उसे अपनी नचा दे, बुरे जिसके इरादे
उड़े ज़्यादा जो ग़लत-फ़हमी में, उसे धरती पे ला दे
घूरे उजले जो बालों को
छेड़े उसकी कतारों को
कर नीचे ज़रा आँखों को
Thalaiva का डर रहे, झुकी ये नज़र रहे
उसके बगल जाना ना
आफ़त को बुलाना ना
बाद में पछताना ना
कौन है ए, ज़रा इतना ख़बर रहे
बेटे की रीत को, देखा नसलों के अतीत को
तीनों ये पीढ़ियाँ गाए इसके गीत को
हाँ, नाम इसका कुछ और लेते
इससे हज़ार काम लेते
इसका ऐसा है दबदबा (हुकुम)
लाखों इसपे जान देते
जो है यहाँ होशियार
Thalaiva का है शिकार
यारों का वो, देख, यार
आया, अरे, superstar
हुकुम, Tiger का हुकुम