Afreen

Afreen

Anmol A

Альбом: Afreen
Длительность: 2:47
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मेरी अखियाँ तुझे ही ढूंढें
के पिया मोरे घर भी तू आ जा रे
गिन गिन के मैं दिन काटूं
के पिया मोरे नज़र मिला जा रे
तेरे पीछे पीछे आते हुए
फिर नज़रे मिलाते हुए
सारे लम्हे बिताते हुए
ये जिंद तेरे ते लुटाते हुए
दिल से कभी कोई गल ना
अगर हो जाए तो आए मुस्कान
मेरी चांदनी, सितारे भी
है जो आफरीन तुम ही हो सजना

ले ले दुआइयाँ
अखियाँ तू ले ले दुआइयाँ
ओ साजन दे दे कलैयाँ
ले चल मेनू जित्थे जइयाँ
तेरे पीछे पीछे आते हुए
फिर नज़रे मिलाते हुए
सारे लम्हे बिताते हुए
ये जिंद तेरे ते लुटाते हुए
दिल से कभी कोई गल्लां
अगर हो जाए तो आए मुस्कान
मेरी चांदनी, सितारे भी
है जो आफरीन तुम ही हो सजना