Tumhare Shehar Ka Mausam (Live)

Tumhare Shehar Ka Mausam (Live)

Anup Jalota

Длительность: 7:49
Год: 1984
Скачать MP3

Текст песни

गाज़ल में बंदिशो
अल्फ़ाज़ ही नहीं काफ़ी
गाज़ल में बंदिशो
अल्फ़ाज़ ही नहीं काफ़ी
जिगर का खून भी
कुच्छ चाहिए असर के लिए
तुम्हारे शहर का
मौसम मौसम
तुम्हारे शहर का मौसम

तुम्हारे शहर का मौसम
बड़ा सुहाना लगे
तुम्हारे शहर का मौसम
बड़ा सुहाना लगे
मैं एक श्याम चुरा लून
अगर बुरा ना लगे
मैं एक श्याम चुरा लून
अगर बुरा ना लगे
तुम्हारे शहर का मौसम

जो डूबना हैं
जो डूबना हैं तो इतने सुकून से डुबो
जो डूबना हैं तो इतने सुकून से डुबो
जो डूबना हैं तो इतने सुकून से डुबो
की आस पास की लहरो को पता ना लगे
की आस पास की लहरो को पता ना लगे
की आस पास की लहरो को पता ना लगे
तुम्हारे शहर का मौसम

तुम्हारे बस में अगर हो
तुम्हारे बस में अगर हो
तो भूल जाओ हूमें
तुम्हारे बस में अगर हो
तो भूल जाओ हूमें
भूल जाओ हूमें…
तुम्हारे बस में अगर हो
तो भूल जाओ हूमें
तुम्हें भूलने में
शायद हुमें ज़माना लगे
तुम्हें भूलने में
शायद हुमें ज़माना लगे
तुम्हारे शहर का
मौसम बड़ा सुहाना लगे

ना जाने क्या हैं
ना जाने क्या हैं
किसी की उदास आँखों में
ना जाने क्या हैं
किसी की उदास आँखों में
वो मुँह च्छुपके
जाए तो बेवफा ना लगे
वो मुँह च्छुपके
जाए तो बेवफा ना लगे
तुम्हारे शहर का मौसम

हुमारे प्यार से
हुमारे प्यार से
जलने लगी हैं एक दुनिया
हुमारे प्यार से
जलने लगी हैं एक दुनिया
हुमारे प्यार से
जलने लगी हैं एक दुनिया
डुआं करो डुआं करो
किसीदुश्मन की बद्दुआं ना लगे
डुआं करो किसी
दुश्मन की बद्दुआं ना लगे
तुम्हारे शहर का
मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक श्याम चुरा लून
अगर बुरा ना लगे
तुम्हारे शहर का मौसम
तुम्हारे शहर का मौसम
तुम्हारे शहर का मौसम.