Bismillah

Bismillah

Anupam Amod & Rajat Arora

Длительность: 4:55
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

चाँद ज़मीं पे आया है, तू हाथ उठा कर बिसमिल्लाह
इसे दिल में तू भर ले, नज़रों से कर ले बिसमिल्लाह

हम्म चाँद ज़मीं पे आया है, तू हाथ उठा कर बिसमिल्लाह
इसे दिल में तू भर ले, नज़रों से कर ले बिसमिल्लाह
तू मिला तो रब है मिला
दिल का मेरे तू ही गवाह
तू गुज़ारा, तू इशारा
तू ही है आबरू

अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)

क्या है मसला? दिल क्यूँ फिसला
आजतक तो मेरा था
तुझको देखे ऐसे धड़के
जैसे हरदम तेरा था
हश्र राँझा मेरा था, हश्र राँझा मेरा था
इश्क़ का सदका, कर दिल मिला के बिसमिल्लाह
तू मिला तो रब है मिला
दिल का मेरे तू ही गवाह
तू गुज़ारा, तू इशारा
तू ही है आबरू

अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)

चाँदनी बिन चाँद भी क्या देखने की चीज़ है
तेरे बिन मैं हूँ अधूरा, दिल तेरा मरीज़ है
तू मुझे अज़ीज़ है, तू मुझे अज़ीज़ है
हो, रातों में शामिल तू, दिन शुरू कर बिसमिल्लाह
इसे दिल में तू भर ले, नज़रों से कर ले बिसमिल्लाह
तू मिला तो रब है मिला
दिल का मेरे तू ही गवाह
तू गुज़ारा, तू इशारा
तू ही है आबरू

अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)
अल्लाह हूँ (उ उ)