Tune Jo Liya Mera Chumma

Tune Jo Liya Mera Chumma

Anuradha Paudwal, Abhijeet, Viju Shah, Maya Govind, And Dev Kohli

Альбом: Beti No.1
Длительность: 5:20
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

हम ओ ओ ओ हम शा शा शा शा
तूने जो लिया मेरा चुम्मा
चुम्मा चुम्मा चुम्मा
तूने जो लिया मेरा चुम्मा
तो पटना में आग लग गयी शा शा
तूने जो अँखियाँ मिलाईं
मिलाईं मिलाईं मिलाईं
तूने जो अँखियाँ मिलाईं
तो दिल्ली की नींद उड़ गयी शा शा
प्यार जो हमने किया
इंडिया ने ओके किया
प्यार जो हमने किया
इंडिया ने ओके किया
तूने जो घूँघटा उठाया तो
मुंबई की साँस रुक गयी शा शा
हे तूने जो लिया मेरा चुम्मा
तो पटना में आग लग गयी
हां तूने जो अँखियाँ मिलाईं
तो दिल्ली की नींद उड़ गयी

प्यार संसार का हूँ
छ्होरा बिहार का हूँ
मैं हूँ कहानी तेरी तक़दीर की
अरे प्यार संसार का हूँ
छ्होरा बिहार का हूँ
मैं हूँ कहानी तेरी तक़दीर की
अरे जोबन पंजाब वाला
नखरा गुजरात वाला
रंगत है मेरी राजा कश्मीर की
प्यार जो हमने किया
इंडिया ने ओक किया
प्यार जो हमने किया
इंडिया ने ओक किया
तूने जो मारा इक
ठुमका तो जयपुर में
धूम मच गयी रे शा शा
तूने जो लिया मेरा चुम्मा
तो पटना में आग लग गयी
तूने जो अँखियाँ मिलाईं
तो दिल्ली की नींद उड़ गयी

बाहों में घेरा तूने
गजरा बिखेरा तूने
मुझको भी मुझसे
तू चुराने लगा
हां बाहों में घेरा तूने
गजरा बिखेरा तूने
मुझको भी मुझसे
तू चुराने लगा
हे पायल जो बाजी छन छन
चूड़ियाँ बोलीं ख़न ख़न
तन मेरा गोरी सनसनाने लगा
प्यार जो हमने किया
इंडिया ने ओक किया
अरे प्यार जो हमने किया
इंडिया ने ओके किया
अपना मिलन हुवा ऐसे तो
लखनऊ में ताली बाज गयी शा शा
हे तूने जो लिया मेरा चुम्मा
तो पटना में आग लग गयी
हां तूने जो अँखियाँ मिलाईं
तो दिल्ली की नींद उड़ गयी