Aadha Tera Dil Aadha Mera Dil

Aadha Tera Dil Aadha Mera Dil

Anuradha Paudwal, Amit Kumar, Anand-Milind, And Majrooh Sultanpuri

Альбом: Honeymoon
Длительность: 5:54
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिल के हुआ एक दिल
आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिल के हुआ एक दिल
मिल के जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल
मिल के जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल
हो आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिलके हुआ एक दिल
आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिलके हुआ एक दिल
हो मिलके जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल
मिलके जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल

सूकर करो जी बिना हमारे
कभी ना पूरे होते तुम
सूकर करो जी बिना हमारे
कभी ना पूरे होते तुम
तो ये भी सच हैं मेरे बिना भी
सदा अधूरे होते तुम
हो अकेली पाती जौ जिस महफ़िल में
होगी तन्हा फिर भी
तुम हर एक मंज़िल में
तन्हा कब हूँ मैं
जब साथ है मेरी मंज़िल
आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिलके हुआ एक दिल
हो मिलके जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल
मिलके जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल

दबी हैं दिल में जो बात कहदू
कहो तो हस्ते हस्ते में
दबी हैं दिल में जो बात कहदू
कहो तो हस्ते हस्ते में
अरे रे तुम तो बिसर रहे हो
अभी से आधे रास्ते में
क्या करू आशिक़ हूँ
हो गये बेकाबू
वा रे नन्हे मुन्ने
वा रे भोले बाबू
प्यार हैं यह तुम्हारा
वरना हूँ मैं किस काबिल
आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिल के हुआ एक दिल
आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल
मिल के हुआ एक दिल
मिल के जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल
मिल के जुड़ा होना मेरी जा
अब है बहुत मुश्किल