Hum Khade Hain Raah Mein

Hum Khade Hain Raah Mein

Anuradha Paudwal, Anand-Milind, & Majrooh Sultanpuri

Альбом: Dastoor
Длительность: 5:24
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

जिसकी खातिर तरस गयी है आँखे
आज वो आने वाला है
सुबह से दिल मतवाला है
हम खड़े है हो हो हो हो
हम खड़े है राह मे जिनके लिए
हम खड़े है राह मे जिनके लिए
दिन गिने है
दिन गिने है हमने इस दिन के लिए
हम खड़े है राह मे जिनके लिए
हम खड़े है

बचा कल के रस्ते है जीतने दीए
बचा कल के रस्ते है जीतने दीए
जलाओ सजाओ सब उनके लिए
दर मे खड़े जब वो मुस्काये
उनके लिए हम बिच्छ बिच्छ जाए
ओ ओ ओ ओ
रह ना जाए
रह ना जाए कोई अरमान देखिए
रह ना जाए कोई अरमान देखिए
दिन गिने है हमने इस दिन के लिए
हम खड़े है राह मे जिनके लिए
हम खड़े है

इसी आस मे कितने दिन खो गये
इसी आस मे कितने दिन खो गये
लड़कपन गया हम जवा हो गये
उनकी आहट आज मिली है
किस्मत जाके आज खुली है
ओ ओ ओ ओ
अब जो आए
अब जो आए फिर ना जाने दीजिए
अब जो आए फिर ना जाने दीजिए
दिन गिने है हमने इस दिन के लिए
हम खड़े है राह मे जिनके लिए
हम खड़े है राह मे जिनके लिए
दिन गिने है हमने इस दिन के लिए