Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya

Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:37
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

भोले शंकर भोले
तुझे पूजे दुनिया सारी रे
तीनों लोक में भोले
तेरी महिमा न्यारी रे
भोले शंकर भोले
तुझे पूजे दुनिया सारी रे

दर्शन दिया मुझे दर्शन दिया
दर्शन दिया ओ मुझे दर्शन दिया
शिव शंकर मुझसे आन मिले
पल भर में मेरे भाग्य खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया
है दर्शन दिया ओ मुझे दर्शन दिया
शिव शंकर मुझसे आन मिले
पल भर में मेरे भाग्य खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया

भोले शंकर भोले
तुझे पूजे दुनिया सारी रे
तीनों लोक में भोले
तेरी महिमा न्यारी रे

भोली भाली सूरत वाले
वो तेज भरी मूरत वाले
एक हाथ में उनके डमरू था
हाँ उनकी छवि में जादू था
भोली भाली सूरत वाले
वो तेज भरी मूरत वाले
एक हाथ में उनके डमरू था
हाँ उनकी छवि में जादू था
देख लिया ओ मैंने देख लिया

दर्शन दिया हो मुझे दर्शन दिया
शिव शंकर मुझसे आन मिले
पल भर में मेरे भाग्य खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया

विष को अमृत करने वाले
वो रूप नए भरने वाले
थीं साथ में उनके पार्वती
आराध्या मेरे मन की देवी
विष को अमृत करने वाले
वो रूप नए भरने वाले
थीं साथ में उनके पार्वती
आराध्या मेरे मन की देवी
देखा किया मैं तो देखा किया

दर्शन दिया हो मुझे दर्शन दिया
शिव शंकर मुझसे आन मिले
पल भर में मेरे भाग्य खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया

ॐ ॐ ॐ ॐ

पहले तो सर पे हाथ रखा
फिर मुझको आशीर्वाद दिया
गिर गई मैं उनके चरणों में
शिवजी ने उठाया बाहों में

हो पहले तो सर पे हाथ रखा
फिर मुझको आशीर्वाद दिया
गिर गया मैं उनके चरणों में
शिवजी ने उठाया बाहों में
भाग जगा मेरा भाग जगा

दर्शन दिया हो मुझे दर्शन दिया
शिव शंकर मुझसे आन मिले
पल भर में मेरे भाग्य खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया

भोले शंकर भोले
तुझे पूजे दुनिया सारी रे
तीनों लोक में भोले
तेरी महिमा न्यारी रे