Dekha Tha Usne Pyar Se

Dekha Tha Usne Pyar Se

Anuradha Paudwal

Альбом: Do Dilon Ka Sangam
Длительность: 5:33
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे
देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे
कब दिल मेरा चुरा लिया कब दिल मेरा चुरा लिया
नहीं ये खबर मुझे हो ओ ओ ओ
देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे
देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे

हर पल मेरी निगाहों को है उसकी जुस्तजू
हर पल मेरी निगाहों को है उसकी जुस्तजू
मिल जाए फिर एक बार वो जाने आरज़ू
उसका ख्याल रहता है उसका ख्याल रहता है
शाम और सहर मुझे हो ओ ओ ओ
देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे
हे हे देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे

जाने हुआ असर कैसा पहली मुलाकात में
जाने हुआ असर कैसा पहली मुलाकात में
उसके लिए तड़पती हूँ मैं दिन में रात में
रहने न दे चैन से रहने न दे चैन से
दर्द जिगर मुझे हो ओ ओ ओ
देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे
हो देखा था उसने प्यार से बस एक नज़र मुझे
बस एक नज़र मुझे बस एक नज़र मुझे
बस एक नज़र मुझे बस एक नज़र मुझे