Bade Ghar Ke Bete Ke Nakhre Bade

Bade Ghar Ke Bete Ke Nakhre Bade

Anuradha Paudwal | Kavita Krishnamurthy | Suresh Wadkar

Альбом: Bade Ghar Ki Beti
Длительность: 6:55
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

बड़े की बेटे के नखरे बड़े,
जी नखरे बड़े
जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े
बड़े घर के बेटे के नखरे बड़े
जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े
इधर भी काढ़े उधर भी
काढ़े जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े
बड़े के बेटे के नखरे बड़े,
जी नखरे बड़े
जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े

बलमा हुमारे जानम के अनारी हा जी
बलमा हुमारे जानम के अनारी
पीच्चे की सोचे ना देखे अगड़ी
सासू हुमारी नसीबो वाली
सासू हुमारी नसीबो वाली
सोने का लोटा जी चाँदी की ताली
आज लूँगी ये मैं उफर
दीलडो मुझे, दीलडो
मुझे गले का हार
जिसमे हीरे मोटी के नाग हो जारे
जी नाग हो जारे
जिससे देखे बलम जी खड़े ही खड़े
बड़े घर के बेटे के नखरे बड़े
जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े

बलमा हुमारे जानम के अनारी
बलमा हुमारे जानम के अनारी
पीच्चे की सोचे ना देखे अगड़ी
सासू हुमारी नसीबो वाली
सासू हुमारी नसीबो वाली
सोने का लोटा जी चाँदी की थाली
आज मंगु यही उफर
आज मंगु यही उफर
दिला दो छम छम चमकती कार
बना दो सुंदर सा बांग्ला हो लाल
फिर शहर में कूज्यू घड़े से बड़े
दिन कटु पलंग पर पड़े ही पड़े
बड़े की बेटे के नखरे बड़े,
जी नखरे बड़े
जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े

हो ओ जो ना मिलते बलमा अनारी
तो ना होती मौज ये भारी
हार उफर कार ना मिलते
ना बंगले शानदार ये मिलते
चाबुक लगते सुबह ही सुबह
जागते तुम्हे यू खड़े ही खड़े
जागते तुम्हे यू खड़े ही खड़े
बड़े की बेटे के नखरे
बड़े, जी नखरे बड़े
जवानी गुज़रे खड़े ही खड़े

अपना तो बलमा नही है अनारी
अपना तो बलमा नही है अनारी
आयेज की सोचे ना देखे पिच्छड़ी
सासू हुमारी नसीबो वाली
सासू हुमारी नसीबो वाली
नसीबो वाली मुक़द्दर वाली
मैं मंगु यही उफर
उनका मिलता रहे सदा प्यार
उनका मिलता रहे सदा प्यार
उनकी सेवा करेंगे जी
दिल से बड़े, जी दिल से बड़े
जिसे देखेंगी दुनिया खड़े ही खड़े
उनकी सेवा करेंगे जी दिल से बड़े