Hey Shiv Shankar Bhole Shambhu
Anuradha Paudwal
5:02महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी यह मेरे नयन हैं उनही के शिवालय महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी यह मेरे नयन हैं उनही के शिवालय महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले बनालो उन्हें अपने जीवन की आशा सदा दूर तुमसे रहेगी निराश बनालो उन्हें अपने जीवन की आशा सदा दूर तुमसे रहेगी निराश बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा समझते हैं वो तो हरेक की मन की भाषा वो उनके हैं जो उनको अपना बनाले ओ ओ ओ ओ ओ महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले जिधर देखो शिव की है महिमा निराली यह दाता है और सारी दुनिया सवाली जिधर देखो शिव की है महिमा निराली यह दाता है और सारी दुनिया सवाली जो इस द्वार पे अपना विशवास कर ले तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली उनही के अँधेरे उनही के उजाले ओ ओ ओ ओ ओ महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी यह मेरे नयन हैं उनही के शिवालय महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले