Notice: file_put_contents(): Write of 685 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Anuradha Paudwal - Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho | Скачать MP3 бесплатно
Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho

Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho

Anuradha Paudwal

Альбом: Deewangee
Длительность: 6:23
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोंगे
ना जाने मुझे क्यूँ यकीन हो चला हैं
मेरे प्यार को तुम मिटता ना सकोंगे
मुझे तुम नज़र से

कभी नाम बातो में आया जो मेरा
तो बेचैन हो होके दिल थाम लोगे
कभी नाम बातो में आया जो मेरा
तो बेचैन हो होके दिल थाम लोगे
तो बेचैन हो होके दिल थाम लोगे
नीगाहो में च्चाएगा
घाम का अंधेरा
किसी ने जो पुचछा सबब आँसू ओ का
बताना भी चाहो बता ना सकोंगे
मुझे तुम नज़र से

मेरी दिल की धड़कन बनी हैं जो शोला
सुलगते हैं अरमान
यूँ बन बनके आँसू
मेरी दिल की धड़कन बनी हैं जो शोला
सुलगते हैं अरमान
यूँ बन बनके आँसू
सुलगते हैं अरमान
यूँ बन बनके आँसू
कभी तो तुम्हे भी यह एहेसास होगा
मगर हम ना होंगे तेरी ज़िंदगी में
भूलना भी चाहो भुला ना सकोंगे
मुझे तुम नज़र से..

मेरी याद होगी जिधर जाओगे तुम
कभी नगमा बनके
कभी बनके आँसू
मेरी याद होगी जिधर जाओगे तुम
कभी नगमा बनके
कभी बनके आँसू
कभी नगमा बनके
कभी बनके आँसू
तड़पटा मुझे हैं तरसाओगे तुम
शम्मा वो जलाई हैं मेरी वाफ्फाने
बुझाना भी जाओ बुझा ना सकोंगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोंगे
मुझे तुम नज़र से..