Chale To Kat Hi Jayega
Musarrat Nazir
5:38मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोंगे ना जाने मुझे क्यूँ यकीन हो चला हैं मेरे प्यार को तुम मिटता ना सकोंगे मुझे तुम नज़र से कभी नाम बातो में आया जो मेरा तो बेचैन हो होके दिल थाम लोगे कभी नाम बातो में आया जो मेरा तो बेचैन हो होके दिल थाम लोगे तो बेचैन हो होके दिल थाम लोगे नीगाहो में च्चाएगा घाम का अंधेरा किसी ने जो पुचछा सबब आँसू ओ का बताना भी चाहो बता ना सकोंगे मुझे तुम नज़र से मेरी दिल की धड़कन बनी हैं जो शोला सुलगते हैं अरमान यूँ बन बनके आँसू मेरी दिल की धड़कन बनी हैं जो शोला सुलगते हैं अरमान यूँ बन बनके आँसू सुलगते हैं अरमान यूँ बन बनके आँसू कभी तो तुम्हे भी यह एहेसास होगा मगर हम ना होंगे तेरी ज़िंदगी में भूलना भी चाहो भुला ना सकोंगे मुझे तुम नज़र से.. मेरी याद होगी जिधर जाओगे तुम कभी नगमा बनके कभी बनके आँसू मेरी याद होगी जिधर जाओगे तुम कभी नगमा बनके कभी बनके आँसू कभी नगमा बनके कभी बनके आँसू तड़पटा मुझे हैं तरसाओगे तुम शम्मा वो जलाई हैं मेरी वाफ्फाने बुझाना भी जाओ बुझा ना सकोंगे मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोंगे मुझे तुम नज़र से..