Pyar Kiya To Nibhana

Pyar Kiya To Nibhana

Anuradha Paudwal

Альбом: Major Saab
Длительность: 5:08
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

ओ
हम्म
अब ज़िन्दगी का मकसद
है बस तुम्हारा साथ
एक बार कह दो तुम भी
ये हाथों में ले के हाथ
ओ अब ज़िन्दगी का मकसद
है बस तुम्हारा साथ
लो कह दिया ये तुमसे
हाथों में ले के हाथ
हम तुम तुम हम बन के रहें
हमराज़ हमसफ़र
शिकवा करें ना कोई
एक दूजे से उम्र भर
प्यार हमारा हो ऐसा के
देखे ये ज़माना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

ना मैं तुम्हें सताऊं
ना तुम मुझे सताओ
मैं तुमको समझ जाऊं
तुम मुझको समझ जाओ
ना मैं तुम्हें सताऊं
ना तुम मुझे सताओ
मैं तुमको समझ जाऊं
तुम मुझको समझ जाओ
चाहत ही पूजा हो
मन मंदिर हो जानेमन
एक दूजे के बिन
एक पल भी लगता नहीं हो मन
फिर तो जीवन बन जायेगा
प्यार का तराना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना