Roop Bana Kar Kanya Ka

Roop Bana Kar Kanya Ka

Anuradha Paudwal

Длительность: 5:19
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

(आ जाओ, माँ, आ जाओ)
(आ जाओ, माँ, आ जाओ)

रूप बना कर कन्या का
रूप बना कर कन्या का
मेरे घर भी आओ, महारानी
एक झलक दिखाओ, महारानी
ना देर लगाओ, महारानी

(एक झलक दिखाओ, महारानी)
(ना देर लगाओ, महारानी)
(माँ, आ जाओ, माँ, आ जाओ)
(माँ, आ जाओ, माँ, आ जाओ)

मैं बेटी हूँ, तू माता है
जन्मों-जन्मों का नाता है
मैं बेटी हूँ, तू माता है
जन्मों-जन्मों का नाता है

तेरी जोत जलाई है मैंने
मेरे घर तेरा जगराता है
(मेरे घर तेरा जगराता है)

कर शेर सवारी, आ जाओ
मैय्या, एक बारी आ जाओ
(कर शेर सवारी, आ जाओ)
(मैय्या, एक बारी आ जाओ)

हनमत भैरव को संग लेके भक्तों तो दरस दिखा जाओ
(...भक्तों तो दरस दिखा जाओ)
आकर अपने बच्चों को...
आकर अपने बच्चों को चरणों में बिठाओ, महारानी

ना देर लगाओ, महारानी
मेरे घर भी आओ, महारानी
(मेरे घर भी आओ, महारानी)
(ना देर लगाओ, महारानी)

(जय अम्बे माँ)
(ਸ਼ੇਰਾਂ ਵਾਲੀ माँ)

लाल चुनरिया, माता रानिए, तुमको भेंट चढ़ानी है
लाल चुनरिया, माता रानिए, तुमको भेंट चढ़ानी है
बोल-बोल के जयकारे, माँ, भेंटें तुम्हें सुनानी है
(...भेंटें तुम्हें सुनानी है)

हम ध्वजा, नारियल लाए हैं, मेवे, मिश्री, फल लाए हैं
(हम ध्वजा, नारियल लाए हैं, मेवे, मिश्री, फल लाए हैं)
धोने ही चरण तेरे, मैय्या, हम गंगा से जल लाए हैं
(...हम गंगा से जल लाए हैं)

भेंट ये स्वीकार करो, माँ
भेंट ये स्वीकार करो, कृपा कर जाओ, महारानी

ना देर लगाओ, महारानी
मेरे घर भी आओ, महारानी
(एक झलक दिखाओ, महारानी)
(ना देर लगाओ, महारानी)

सफल तेरे आने से होगा आज तेरा जगराता, माँ
सफल तेरे आने से होगा आज तेरा जगराता, माँ
भर जाएगी झोलियाँ सबकी, तू है सबकी माता, माँ
(...तू है सबकी माता, माँ)

अब आने में क्यूँ देरी है? तेरे नाम की माला फेरी है
(अब आने में क्यूँ देरी है? तेरे नाम की माला फेरी है)
सब तेरे दुलारे हैं दाती, सब कहते हैं, "माँ मेरी है"
(...सब कहते हैं, "माँ मेरी है")

अपने आने का संदेशा...
अपने आने का संदेशा तुम ही लाओ, महारानी

ना देर लगाओ, महारानी
मेरे घर भी आओ, महारानी
(एक झलक दिखाओ, महारानी)
(ना देर लगाओ, महारानी)

(बोल साचे दरबार की; जय!)

(माँ, वैष्णो देवी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(माँ, ज्वाला देवी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(माँ, नैना देवी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(माँ, चिन्तपूर्णी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(माँ, मनसा देवी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(माँ, काँगड़ा देवी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(चामुंडा देवी; ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)