Milta Hai Sachcha Sukh Kewal Shiv Tumhare Charno Mein

Milta Hai Sachcha Sukh Kewal Shiv Tumhare Charno Mein

Anuradha Paudwal & Traditional

Альбом: Shiv Mahima
Длительность: 4:42
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी  तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥
चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने ।
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो ।
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो ।
चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥
मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी  तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो ।
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो ।
पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥
मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी  तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥
जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे ।
तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी  तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥
चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने ।
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥ (रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥)