Tu Neendon Ki Rani Aur Main Pyar Ka Sapna

Tu Neendon Ki Rani Aur Main Pyar Ka Sapna

Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Anand-Milind, And Verma Malik

Альбом: Honeymoon
Длительность: 6:30
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझ को जाना ना, मेरा जी नहीं लगना

तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझ को जाना ना, मेरा जी नहीं लगना
कभी जुदा नहीं हो सकता नींदों से सपना
दुनिया अपनी लगती जब तू हो गया अपना

तेरी कोमल जवानी को कहीं मेरी नज़र ना लगे
तेरी कोमल जवानी को कहीं मेरी नज़र ना लगे
मेरी दुआ है, लाखों बरस तू १६ बरस की रहे

होता रहेगा जनम-जनम यूँ ही मिलन ये अपना
दुनिया अपनी लगती जब तू हो गया अपना, हो
तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना

ये बरखा, ये रिमझिम-रिमझिम और ये साथ तुम्हारा
ये बरखा, ये रिमझिम-रिमझिम और ये साथ तुम्हारा
ख़ुशी से बढ़ गई धड़कन मेरी, हो गया दिल आवारा

गले लगा कर देख ज़रा मेरे दिल का धड़कना
छोड़ के मुझ को जाना ना, मेरा जी नहीं लगना, हो
कभी जुदा नहीं हो सकता नींदों से सपना

बोलों तो इन गोरी-गोरी बाँहों पे सो जाऊँ
बोलों तो इन गोरी-गोरी बाँहों पे सो जाऊँ
तेरे नैनों की नगरी में, सजना, मैं खो जाऊँ

मेरे प्यार के हाथ को तुम ज़रा प्यार से रखना
दुनिया अपनी लगती जब तू हो गया अपना, हो
तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझ को जाना ना, मेरा जी नहीं लगना