Chhodo Bhi Ye Gussa Jo Hua So Hua

Chhodo Bhi Ye Gussa Jo Hua So Hua

Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva, Anu Malik, And Shaily Shailendra

Альбом: Shabnam
Длительность: 7:43
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ
कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी
बराबर का है हिस्सा
जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ
कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी
बराबर का है हिस्सा
जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ

कहा गया वो सब घूमना घूमना
आते ही मुझको बाहो में उठना
तुम भी तो भूल गयी वो खिलखिलाना
आँखों ही आँखों में प्यार का जताना
तुम्ही ने तो पहले छेड़ी यह लड़ाई
भूल गये प्यार में कसमे जो खाई
हर वक़्त काम में खोई रहती हो
मेरी एक ज़माने से याद नही आई
तू झूठा है नही साची है
यह अदाए पर बड़ी अच्छी है
तू झूठा है नही साची है
यह अदाए पर बड़ी अच्छी है
जो होना था हो गया आए सनम जाने दो
कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी
बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ (ला ला ला आ )

ला ला ला आ
ला ला ला आ
होतो पे आई बात चलो कह डालु
दिल का तो अच्छा पर है झगड़ालु
तुझसे प्यार इतना खुद को क्या संभालू
तेरी चाहत मैं जान भी गावा दू
कही और देखे तू दिल मेरा जले है
तन पे जैसे सौ सौ छुरिया चले है
यही बात उतरे ना मेरे गले है
तुझे कोई और चाहे मुझको खले है
तू पगली है तू दीवाना
मैं शमा हू मैं परवाना
तू पगली है तू दीवाना
मैं शमा हू मैं परवाना
जलना ही था हुमको प्यार में जल जाने दो
कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी
बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ
जो हुआ सो हुआ
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ
कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी
बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ
जो हुआ सो हुआ