Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva, Anu Malik, And Shaily Shailendra
छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ कहा गया वो सब घूमना घूमना आते ही मुझको बाहो में उठना तुम भी तो भूल गयी वो खिलखिलाना आँखों ही आँखों में प्यार का जताना तुम्ही ने तो पहले छेड़ी यह लड़ाई भूल गये प्यार में कसमे जो खाई हर वक़्त काम में खोई रहती हो मेरी एक ज़माने से याद नही आई तू झूठा है नही साची है यह अदाए पर बड़ी अच्छी है तू झूठा है नही साची है यह अदाए पर बड़ी अच्छी है जो होना था हो गया आए सनम जाने दो कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ (ला ला ला आ ) ला ला ला आ ला ला ला आ होतो पे आई बात चलो कह डालु दिल का तो अच्छा पर है झगड़ालु तुझसे प्यार इतना खुद को क्या संभालू तेरी चाहत मैं जान भी गावा दू कही और देखे तू दिल मेरा जले है तन पे जैसे सौ सौ छुरिया चले है यही बात उतरे ना मेरे गले है तुझे कोई और चाहे मुझको खले है तू पगली है तू दीवाना मैं शमा हू मैं परवाना तू पगली है तू दीवाना मैं शमा हू मैं परवाना जलना ही था हुमको प्यार में जल जाने दो कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ छोड़ो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ कुछ ख़ाता है तेरी कुछ ख़ाता है मेरी बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ