Gulaabo
Vishal Dadlani
4:25दिलकशी और दिलबारी उसकी है जादूगरी ओह दिलकशी और दिलबारी उसकी है जादूगरी ओह जिसकी आँखे है तारे, तेहरा जिस पल है सारे आए दिल यह सच है क्या, आज वो है क्या, आ ही गया ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो कह भी दो है कौन आ गया, आ गया लौट के, देखो डॉन जो ना समझा कोई मई वोही राज़ हू जो किसी का नही है वो अंदाज़ हू जो ना समझा कोई मई वोही राज़ हू जो किसी का नही है वो अंदाज़ हू मई समंदर से गहरा, मई कही कब हू ठहरा मई हू जैसे धुआ, यह धुआ कही है रुकता कहा ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो कह भी दो है कौन आ गया, आ गया लौट के, देखो डॉन तू नही है धुआँ, इक शोला है तू मेरी जान पास तेरे मगर अवँगी, तुझ मे ही जल्के मॅर जौंगी मुझको चाहा तो पावगी क्या मई कहा जौंगा मेरा क्या है पता ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो कह भी दो है कौन आ गया, आ गया लौट के, देखो डॉन देखो डॉन