Jaate Jaate Mujhe To Dete Jao, Dil Ke Rishte Ko Koi Naam To Dete Jao

Jaate Jaate Mujhe To Dete Jao, Dil Ke Rishte Ko Koi Naam To Dete Jao

Anwar

Альбом: Mehboob Mere
Длительность: 6:26
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ
जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ
दिल के रिश्ते को कोई नाम तो देते जाओ
जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ

दूं निकल जाए ना घुट कर सबे तन्हाई में
दूं निकल जाए ना घुट कर सबे तन्हाई में
मुझको वापस दिल-ए-नाकाम तो देते जाओ
मुझको वापस दिल-ए-नाकाम तो देते जाओ
दिल के रिश्ते को कोई नाम तो देते जाओ
जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ

मैं किसी और का एहसान नही ले सकती
मैं किसी और का एहसान नही ले सकती
मेरी किस्मत मेरा अंजाम तो देते जाओ
मेरी किस्मत मेरा अंजाम तो देते जाओ
दिल के रिश्ते को कोई नाम तो देते जाओ
जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ

फूल महकओगे दामन में साजौन काँटे
फूल महकओगे दामन में साजौन काँटे
मेरे हिस्से का मुझे काम तो देते जाओ
मेरे हिस्से का मुझे काम तो देते जाओ
दिल के रिश्ते को कोई नाम तो देते जाओ
जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ
दिल के रिश्ते को कोई नाम तो देते जाओ
जाते जाते मुझे इल्ज़ाम तो देते जाओ