Raat Bhar
Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Sajid-Wajid, And Kausar Munir
5:26क्यू दूरिया है दरमिया, बढ़ जाने दे नज़दीकिया हर साँस मे महसूस कर, इन सांसो की मदहोशिया तेरा नशा ऐसे चढ़े, तेरा नशा ज़िद पे अड़े तेरा नशा ऐसे नचाए झूम झूम झूम झूमता हू तेरा नशा मुझको हुआ, तेरा नशा है ख्वाब सा तेरा नशा ऐसे नचाए झूम झूम झूम झूमता हू मैं बस तेरी आँखो से पीना है जीना है ऐसे ही मुझे रहना नही है अब होश मे, होश मे ज़ुल्फो के साए मे मुझको च्छूपा ले हमेशा के लिए भर ले मुझे तू आगोश मे तेरे सिवा जाऊ कहा, तू ही मेरे दोनो जहा पहलू मैं तेरे खुद को पा कर झूम झूम झूम झूमता हू तेरा नशा मुझको हुआ, तेरा नशा है ख्वाब सा तेरा नशा ऐसे नचाए झूम झूम झूम झूमता हू मैं ख्वाबो ख़यालो मे उलझे सवालो मे तू ही तू बसी तू आरज़ू है, तू जूसतजू जूसतजू तेरे इशारो पे चलती है रुकती है साँसे ये मेरी रहना तू ऐसे ही रूबरू अब तो मेरी आदत है तू, आदत क्या ज़रूरत है तू तुझको दिल से अपने लगा कर झूम झूम झूम झूमता हू तेरा नशा मुझको हुआ, तेरा नशा है ख्वाब सा तेरा नशा ऐसे नचाए झूम झूम झूम झूमता हू मैं