Qayde Se

Qayde Se

Arijit Singh

Длительность: 3:36
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

दिल जलाके मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है कायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
दिल जलाके मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है कायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
मेरी तुम्ही से है जवाबदारी नाराजगी भी ढेर सारी
तुम्हें हराने की ज़िद में ये जिंदगी तुम्ही से हारी
अगर कभी तुम्हें रुलाया कहां मुझे भी चैन आया
असल में दिल नहीं तुम्हारा खुद ही का दुखाया
क्या बताऊं दर्द लेके कितनी राहत हुई है मुझे
लग रहा है कायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे

ठिकाना जहां तुम्हारा वही घर है मेरा
आ हाँ है कांधा जहां तुम्हारा वही सर है मेरा
आ हाँ दोनों चले तो है कसम दिला के
चलेंगे तो कदम मिला के

यहां तलक पहुंचे भी है यकीन में भरम मिला के
करार की तुम ही वजह हो कभी लगे तुम ही सजा हो
तुम ही से है तकलीफें भी तुम ही तो मजा हो
पहले से भी और प्यारी अब ये हालत हुई है मुझे
लग रहा है कायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
दिल जलाके मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है कायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे