Sanam Re (From "Sanam Re")

Sanam Re (From "Sanam Re")

Arijit Singh

Длительность: 5:09
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

भींगी भींगी सड़कों पे मे
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो ओ हो ओ हो

तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सारे भरम रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो ओ हो ओ हो

बादलों की तराह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तराह ही तो
तूने खुशियों से भींगाया है
आँधियों की तराह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक्कदर सवारा है यूं
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे

सनम रे सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे करम रे करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो ओ हो ओ हो

मेरे सनम रे मेरा हुआ रे (ओ हो)
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये (ओ हो)
मेरे सनम रे मेरा हुआ रे (ओ हो)
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये (ओ हो)