Janmo Janam
Yasser Desai
5:38जलते बुझते मद्धम मद्धम तारों में लिपटी रात है कैसे जाने दे तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है जलते बुझते मद्धम मद्धम तारों में लिपटी रात है कैसे जाने दे तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है तेरे लाबो पे मेरी कहानी हाथो मे मेरा हाथ है केसे ना चाहे तुम्हे तुमसे ही तो ये रात है यूँ सिलवटों में ही छिपे राज़ सारे रहने दो ज़रा ज़रा महसूस हो लम्हों को ऐसे बहने दो दोहरा रही है फिर वो कहानी फिर से वो ही जज़्बात है कैसे जाने दें तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है मानो के जैसे पाया जहा है हाथो मे जो तेरा हाथ है केसे ना चाहे तुम्हे तुमसे ही तो ये रात है बूँदों की ये साज़िशें करे कैसी हरक़तें आहिस्ता आहिस्ता से जगी है हसरतें हाँ महकी है तुमसे चाँदनी तुमसे ही तो बरसात है कैसे जाने दें तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है तेरे लाबो पे मेरी कहानी हाथो मे मेरा हाथ है केसे ना चाहे तुम्हे तुमसे ही तो ये रात है